Showing posts with label fighter. Show all posts
Showing posts with label fighter. Show all posts

Wednesday, 26 July 2017

इंडियन एयरफोर्स को MiG-35 फाइटर जेट बेचना चाहता है रूस, बातचीत जारी

जूकोवस्की (रूस).रूस ने कहा है कि वो इंडियन एयरफोर्स को अपने नए फाइटर जेट MiG-35 बेचना चाहता है। रूस में इन दिन एमएकेएस- 2017 एयर शो चल रहा है। इस शो के दौरान दुनिया की बड़ी फाइटर जेट कंपनियां अपने लड़ाकू विमान पेश करती हैं। एयर शो के दौरान MiG के सीईओ ने भारत को अपने MiG-35 फाइटर जेट्स बेचने की पेशकश की।भारत से बातचीत जारी...
- MiG कॉर्पोरेशन के सीईओ इल्या टारेशेंको ने कहा- हमने इसी साल जनवरी में MiG-35 को भारत की जरूरतों के मद्देनजर तैयार किया है। 
- उन्होंने कहा- भारत से हमारी बातचीत चल रही है। हम उनकी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए कुछ टेक्निकल स्पेसिफिकेशन जेट्स में डाल सकते हैं। ये बिल्कुल नए फाइटर जेट्स हैं, लिहाजा भारत को क्या जरूरत है, इसे समझने और फिर उन्हें पूरा करने के लिए कुछ वक्त तो जरूर लगेगा। 
- टारेंशेंको ने कहा- आफ्टर सेल सर्विस के हिसाब से ये बहुत किफायती जेट है।

निंग भी देंगे
- टारेशेंको ने कहा- हम सिर्फ एयरक्राफ्ट ही नहीं देंगे। बल्कि इसके सही इस्तेमाल के लिए ट्रेनिंग और लंबे वक्त तक सर्विस देने की भी गांरटी देते हैं। 
- उन्होंने कहा कि MiG-35 अपने दौर के बाकी एयरक्राफ्ट्स की तुलना में 25 फीसदी तक सस्ता है। जबकि इसके फीचर सबसे शानदार हैं। 
- इस फाटर जेट के लीड टेस्ट पायलट बेलेव्यू मिखाइल ने कहा- ये एयर टू एयर, एयर टू सी और एयर टू ग्राउंड एक जैसी ताकत के साथ ऑपरेट कर सकता है। इसका कॉकपिट इस तरीके से बनाया गया ताकि रात में भी कोई दिक्कत ना आए।

Source:-Bhaskar
View more about our services:-Saas Hosting Service provider company